हाल ही में जारी चाइल्ड राइट्स एंड यू ( क्राई ) की एकरिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि दिल्ली सेरोजाना 18 से 20 बच्चे गुम हो जाते हैं , जिनमें सेज्यादातर की उम्र 12 से 18 साल के बीच होती है। इन गुमहोने वाले बच्चों में से 6.76 प्रतिशत की उम्र 0-6 साल , 6.76 प्रतिशत की 7-12 साल और 72.8 प्रतिशत की उम्र 12-18 सालके बीच होती है।
ये तो वे आंकड़े हैं जो पुलिस औरआरटीआई की मदद से मिले हैं लेकिन कई ऐसे केस भी हैं जिनके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं। अगर उन आंकड़ों को भी मिला लिया जाए तो ये आंकड़े और भी बढ़ जाएंगे। क्राई की इस रिपोर्ट को दिल्ली, उत्तर प्रदेश औरमध्य प्रदेश से मिले आंकड़ों के आधार पर तैयार किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें